सुप्रिया कार्निक अपने नकारात्मक भूमिकाओं के लिए मशहूर बॉलीवुड में [1] एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री और अभिनेत्री है 'ये सुपर हिट फिल्में मुझसे शादी करोगी (2004 फ़िल्म) और वेलकम (2007 फ़िल्म) जैसी फ़िल्मों में अभिनय [2] कर चूकी है 'इनके अलावा 2015 की वेलकम बैक में भी कार्य कर चूकी है '

सुप्रिया कार्निक
Supriya Karnik
जन्म सुप्रिया कार्निक
भारत
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 1994–वर्तमान
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 12 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 सितंबर 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 14 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 सितंबर 2015.