सुभाष भोजवानी एक सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना एयर मार्शल हैं। उन्होंने 2004―2006 प्रशिक्षण कमांडबेटन के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया।[1] उनकी पूर्व कमान में वायु सेना अकादमी, डिंडीगुल के कमांडेंट और 28 स्क्वाड्रन के कमांडिंग अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान वायु संचालन के निदेशक के रूप में कार्य किया। उन्होंने १९७१ का भारत-पाक युद्ध के दौरान युद्ध संचालन के लिए मेन्शंड इन डिस्पैचैस अर्जित किया।[2]

सुभाष भोजवानी
निष्ठा  भारत
सेवा/शाखा भारतीय वायु सेना
सेवा वर्ष 1965–2006
उपाधि एयर मार्शल
नेतृत्व AOC-IN-C, ट्रेनिंग कमांड, इंडियन एयर फोर्स
कमांडेंट, डिंडिगल विमानक्षेत्र
कमांडिंग ऑफिसर, 28 स्क्वाडर्न
युद्ध/झड़पें १९७१ का भारत-पाक युद्ध
कारगिल युद्ध
सम्मान मेन्शंड इन डिस्पैचैस
अति विशिष्ट सेवा पदक

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Air Marshal Subhash Bhojwani". Bharat Rakshak. अभिगमन तिथि 2012-01-17.
  2. "Air Marshal Subhash Bhojwani". Indian Air Fore down under. अभिगमन तिथि 2012-01-17.