सुमन कुमार मल्लिक

भारतीय राजनेता

सुमन कुमार मल्लिक भारत के बिहार राज्य के एक राजनेता हैं। वे वर्तमान में जनता दल (यूनाइटेड) के सचिव है।[1][2]इसके पूर्व वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता भी रह चुके हैं। वे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान[3]और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार[4]के काफी करीबी माने जाते हैं।[5]

सुमन कुमार मल्लिक

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
01 मार्च 2018
चुनाव-क्षेत्र कुम्हरार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार

जन्म 5 जुलाई 1964 (1964-07-05) (आयु 59)
बिहार
राजनीतिक दल जनता दल (यूनाइटेड)
व्यवसाय अधिवक्ता, राजनीतिज्ञ
धर्म हिन्दू

धारण किए हुए पद संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "डीडी मैथिली चैनल शुरू करें सरकार : सुमन मल्लिक". मूल से पुरालेखित 12 जनवरी 2021. अभिगमन तिथि 10 जनवरी 2021.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  2. "नीतीश नैतिक मूल्यों की राजनीति करने वाले सबसे बड़े नेता : मल्लिक". मूल से पुरालेखित 24 अप्रैल 2021. अभिगमन तिथि 8 अप्रैल 2021.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  3. "राज्यपाल फागू चौहान से जदयू नेता सुमन मल्लिक ने की मुलाकात". मूल से पुरालेखित 8 जनवरी 2021. अभिगमन तिथि 7 जनवरी 2021.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  4. "क्या सुमन मल्लिक के बहाने नीतीश कुमार कायस्थ समाज को खुश करेंगे". मूल से पुरालेखित 2 नवंबर 2020. अभिगमन तिथि 3 अक्तूबर 2020.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  5. "मल्लिक को कायस्थ चेहरा बनाएंगे नीतीश!". मूल से पुरालेखित 13 जनवरी 2021. अभिगमन तिथि 4 अक्तूबर 2020.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  6. "संकट की घड़ी में सकारत्मक राजनीति करे विपक्ष- मल्लिक". मूल से पुरालेखित 15 अप्रैल 2021. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2021.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  7. "एनडीए सरकार का ऐतिहासिक विकास सूबे के हर दरवाजे पर दिखेगा- मल्लिक". मूल से पुरालेखित 24 नवंबर 2020. अभिगमन तिथि 24 नवंबर 2020.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)