सुल्तान अहमद तेकुदर

शासक

सुल्तान अहमद तेकुदर (जन्म: 1247– मृत्यु:1284), (अंग्रेज़ी:Tekuder) इलख़ानी साम्राज्य राज वंश का तीसरा शासक जो हलाकु ख़ान का पुत्र था। वह अपने बड़े भाई अबका खान के उत्तराधिकारी बने।

सुल्तान अहमद तेकुदर
शासनावधि6 मई 1282 - 10 अगस्त 1284
निधन10 अगस्त, 1284 (उम्र 37)

ईसाई धर्म से इस्लाम धर्म अपना कर अहमद नाम रख लिया था। [1]

  1. "AḤMAD TAKŪDĀR – Encyclopaedia Iranica". www.iranicaonline.org. अभिगमन तिथि 2020-03-28.

इन्हें भी देखें

संपादित करें

सुल्तान मुज़फ्फर शाह प्रथम

उज़बेक खान

अलाउद्दीन तारमाशीरीं