सुहागन

बहुविकल्पी पृष्ठ

सुहागन शब्द का तात्पर्य निम्न में से किसी से भी हो सकता है:

  • शादीशुदा स्त्रीएक शादीशुदा स्त्री जो अपने माता-पिता का घर विवाह उपरांत छोड़कर पति के घर रहने को आती हैl सुहागन सिर्फ एक शब्द ही नहीं एक बहुत गहरा भाव है l लड़की जब कुंवारी होती हैं तब माता-पिता या अभिभावक के संरक्षण में रहती हैं पर जैसे हीं विवाह हों जाता हैं वह सुहागन कहलाती हैंl वह एक नये परिवेश और परिवार में कई जिम्मेदारियों को निभाने हेतू चली जाती हैंl सुहागन स्त्री पतिव्रता धर्म का पालन करती हैl वह मर्यादित होती हैं वह अपने पति और परिवार के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर देती हैl

सुहागन स्त्री मंगलसूत्र,बिंदी एवं मांग में सिंदूर लगाती हैंl वैसे भारत में कई सुहागन स्त्री सोलह सिंगार भी करती हैं l

फ़िल्में संपादित करें