सूर्यानुवर्त
सूर्यानुवर्त (Heliotrope) बोराजिनासीए (Boraginaceae) कुल का छोटा क्षुप है। इस क्षुप की पत्तियाँ एवं पुष्प सूर्य की गति का अनुगमन करती हैं। इसकी पत्तियाँ छोटी तथा बलियुक्त और शिरायुक्त होती हैं। पुष्प अल्पकुंडलित गुच्छ में खाइलेक (lilac) नील रंग के होते हैं जिनसे वनिल्ला (Vanilla) की बास आती है। इसके 220 स्पीशीज ज्ञात हैं जिनमें से कुछके पुष्प सफेद तथा कुछ के नीललोहित रंग के होते हैं। गमले में तथा क्यारियों में लगाने के लिए इस क्षुप का अधिक उपयोग किया जाता है।
इन्हें भी देखें
संपादित करेंबाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- A Heliotrope at Gardener's Path
- Picture of Heliotropium chenopodiaceum at Chileflora
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |