सेडान या सलुन शैली कार के बाहरी ढ़ांचे के निर्माण की एक लोकप्रिय शैली है। इस शैली मे चालक एवम सवारी के लिये दो कतार मे बैठने का स्थान होता है। गाड़ी के पिछले भाग मे समान रखने के लिये एक डब्बानुमा क्क्ष होता है जिसे आम बोलचाल की भाषा मे डिक्की और ब्रिटीश अंग्रेजी मे बूट कहा जाता है। सेडान गाड़ीयो के ढ़ाचे मे तीन कक्ष होते है, प्रथम कक्ष प्रायः इंजिन कक्ष होता, मध्य कक्ष सवारी कक्ष कहलाता है और अंतिम कक्ष समान रखने के काम मे आता है।

सेडान शैली के कार के ३ कक्ष

भारत मे बिकने वाली प्रमुख सेडान कार

संपादित करें