सेहरा एक गांव है जो राजस्थान के अलवर जिले में है, यह गांव अलवर से 55 किमी दूर है और जयपुर से 180 किमी है नजदीकी रेलवे स्टेशन मंडावर और राजगढ हैं जहां से जयपुर तथा कानपुर की ट्रेन मिलती है।इस गाव का पिनकोड 301413 है। इस गांव का नजदीकी कस्बा पिनान है जो सेहरा गाव से 4 km दूर है,गांव की जनसंख्या लगभग 3000 है। सेहरा गांव के संस्थापक टोल्या बाबा(1850-1899),जो एक पहलवान थे।जिसने धोलागढ के मेले मे कुश्ती जीती। गांव के मुख्य पटेलो की लिस्ट(1870 से अबतक)1.टोल्याबाबा.....देवकरण,हरसहाय,मक्खन,प्रताप,रामसहाय,रामस्वरूप,बिरजू,किसना,रेवड़ा,हनुमंतसिंह,मग्गोपुजारी,लटूर,रमज्यो,रंगलाल,नंदकिशोर,रामेश्वर,श्रीराम,जगदीश,रामकुवार,हरलाल,कंचन
[1]
- ↑ "Sehra Pin Code, Sehra , Alwar Map , Latitude and Longitude , Rajasthan". indiamapia.com. अभिगमन तिथि 2023-08-18.