सैम राजस्थान में जैसलमेर जिले का शहर और तहसील है । यह जिला मुख्यालय जैसलमेर से 45 किमी दूर स्थित है।

  • यह थार मरुस्थल के विशाल रेतीले टीलों का क्षेत्र हैं।
  • 'सम' में जैसलमेर से 45 किमी दूर सम की तरह ही 'सुहड़ी' गाँव के निकट स्थित विशाल रेत के टीले भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र हैं।
  • यहाँ का सूर्यास्त दर्शन तथा 'ऊँट सफारी' पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।

जनसांख्यिकी संपादित करें

2011 की जनगणना के अनुसार सैम की कुल जनसंख्या 1,502 है, जिसमें से पुरुष जनसंख्या 785 है जबकि महिला जनसंख्या 717 है।