सैयद बन्धु
सैयद बन्धु से आशय सैयद हसन अली खान बरहा (1666 – 9 अक्टूबर 1720 CE) और सैयद अब्दुल्लाह (1668 – 12 अक्टूबर 1722 CE) नामक दो भाइयों से है जो मुगल साम्राज्य में शक्तिशाली सेनानायक थे। उन्हें राजनिर्माता (किंगमेकर) भी कहा जाता है।
बारे में
संपादित करेंभरती इतिहास में इन्हें किंगमेकर के नाम से जाना जाता है।