सैयद सलीम

तेलुगु लेखक

सैयद सलीम तेलुगू भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं। इनके द्वारा रचित एक उपन्यास कालुतुन्ना पूलातोटा के लिये उन्हें सन् 2010 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[1]

सैयद सलीम
पेशासाहित्यकार
भाषातेलुगू भाषा
राष्ट्रीयताभारतीय
विषयउपन्यास
उल्लेखनीय कामsकालुतुन्ना पूलातोटा
  1. "अकादमी पुरस्कार". साहित्य अकादमी. मूल से 15 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 सितंबर 2016.