सॉफ्टवेयर उद्योग
सॉफ्टवेयर उद्योग (software industry) के अन्तर्गत वे उद्योग आते हैं जिनमें सॉफ्टवेयर का विकास, रखरखाव या प्रकाशन किया जाता है। सॉफ्टवेयर उद्योग के अन्तर्गत प्रशिक्षण, दस्तावेजीकरण, परामर्श और आँकड़ा पुनर्प्राप्ति (रिकवरी) आदि सॉफ्ट्वेयर सेवाएँ भी आतीं हैं।