सोडियम लॉरेल सल्फ़ेट
(सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट से अनुप्रेषित)
सोडियम लौरेल सल्फ़ेट (SLS) टूथपेस्ट और प्रसाधन सामग्रियों में प्रयुक्त कार्बनिक यौगिक है। इसका सूत्र CH3(CH2)11SO4Na है। यह झाग बनाने के लिए इस्तेमाल होता है जिसका प्रयोग त्वचा के लिए थोड़ा हानिकारक माना जाता है। तथा ये एक धीमा जहर होता है इसकी क्षरण-शक्ति के अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इसको इंजन के ग्रीस की चिकनाई हटाने और फ़र्श साफ़ करने वाले घोलों (जैसे Domex ) में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावे साबुन और डिटरजेंट तथा द्रव के पृष्ठीय तनाव कम करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर पेट में थोड़ा थोड़ा चले जाए अगले कुछ महीनों में लिवर इन्फेक्शन अनेक प्रकार के बीमारी का ट्रस्ट बनते चले जायेगा
इसको 'डोडेसिल सल्फेट' (SDS या NaDS) भी कहते हैं।