सोनप्रयाग (Sonprayag) भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रप्रयाग जिला में स्थित एक नगर है। राष्ट्रीय राजमार्ग १०७ यहाँ से गुज़रता है।[1][2]

सोनप्रयाग
Sonprayag
सोनप्रयाग is located in उत्तराखंड
सोनप्रयाग
सोनप्रयाग
उत्तराखण्ड में स्थिति
निर्देशांक: 30°37′59″N 78°19′01″E / 30.633°N 78.317°E / 30.633; 78.317निर्देशांक: 30°37′59″N 78°19′01″E / 30.633°N 78.317°E / 30.633; 78.317
ज़िलारूद्रप्रयाग ज़िला
प्रान्तउत्तराखण्ड
देश भारत
जनसंख्या (2011)
 • कुल805
भाषा
 • प्रचलित भाषाएँहिन्दी, गढ़वाली

यह गाँव केदारनाथ मार्ग पर रूद्रप्रयागगौरीकुण्ड के मध्य स्थित है । गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग 4 किमी पहले पड़ता है । बसें यहाँ तक ही जाती हैं। इससे आगे गौरीकुण्ड तक 4 किमी दुरी के लिए छोटी गाड़ियां उपलब्ध हैं। गौरीकुण्ड मे गर्म पानी के स्त्रोत मे स्नान करने के बाद केदारनाथ की 14 किमी लंबी चढ़ाई प्रारम्भ होती है। सोनप्रयाग 1829 मी की ऊँचाई पर स्थित है।यहाँ बासुकी और मन्दाकिनी नदियाँ आपस में मिलती हैं। केदारनाथ के मार्ग पर स्थित अपने नदियों के पवित्र जल के कारण इस स्थान का अत्यधिक धार्मिक महत्व है ।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Map and weather of Dharasu". मूल से 3 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितंबर 2019.
  2. "Start and end points of National Highways". मूल से 22 सितंबर 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 April 2009.