सोभा सिंह या शोभा सिंह (१९०१ -१९८६) पंजाब, भारत के एक प्रसिद्ध समकालीन चित्रकार थे सरदार सोभा सिंह का जन्म २९ नवम्बर १९०१ को एक रामगढ़िया सिख परिवार में श्री हरगोबिंदपुर, पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था। उनके पिता, देवा सिंह, भारतीय घुड़सवार सेना में थे।



सोभा सिंह पंजाब के सबसे अच्छे चित्रकारों में से एक माने जाते थे।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें