सोयतकलाँ (Soyatkalan), जिसे केवल सोयत (Soyat) भी कहा जाता है, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के आगर मालवा ज़िले में स्थित एक नगर है। यह कंठाल नदी के किनारे बसा हुआ है। सोयतकलां में माँ चौसठ का प्राचीनतम मंदिर स्थित है l सोयतकलां के समीप ही प्राचीन श्री हनुमान मंदिर है जो कि पिपलिया का खेड़ा नाम के गाँव में स्थित है इसी कारण इन्हें पिपलियाखेड़ा हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है | सोयत एवं सुसनेर के मध्य में भी ढोलाखेड़ी के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है जो ढोलाखेड़ी गाँव में स्थित है | [1][2] सोयतकलां से पूर्व दिशा में एक किलोमीटर दूरी पर ग्राम देवली में पहाड़ी पर स्थित भगवान शिव का प्राचीन मन्दिर है, जहां प्रति वर्ष महाशिवरात्रि को मेला लगता है जिसमें कई लोग शिवजी की पूजा अर्चना व अभिषेक करते है। भगवान शिव सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

सोयतकलाँ
Soyatkalan
सोयत
सोयतकलाँ is located in मध्य प्रदेश
सोयतकलाँ
सोयतकलाँ
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°11′13″N 76°10′34″E / 24.187°N 76.176°E / 24.187; 76.176निर्देशांक: 24°11′13″N 76°10′34″E / 24.187°N 76.176°E / 24.187; 76.176
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलाआगर मालवा ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल14,781
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

इन्हें भी देखें

संपादित करें

मार्च 2023 में शिवराज केबिनेट ने आगर-मालवा में तहसील सोयतकला के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी |