सैफ़ई रेलवे स्टेशन

(सौफ़ई रेलवे स्टेशन से अनुप्रेषित)

सैफ़ई रेलवे स्टेशन, सैफ़ई (इटावा जिला), उत्तर प्रदेश में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है। यह केवल एक प्लेटफार्म वाला हाल्ट स्टेशन है। यह नव निर्मित मैनपुरी-इटावा रेलवे ट्रैक पर स्थित है।

2004 में तत्कालीन भारत के राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने इसकी आधारशिला सैफई आ कर रखी थी।[1]

समय सारणी

संपादित करें
ट्रेन नं. ट्रेन का नाम आगमन प्रस्थान दिन मंच नहीं है। गंतव्य
71910 मैनपुरी - आगरा कैंट DEMU (वाया इटावा, बटेश्वर) 05:13 05:14 दैनिक प्लेटफार्म नंबर 1 आगरा कैंट
71909 आगरा कैंट - मैनपुरी DEMU (वाया बटेश्वर, इटावा) 21:11 21:12 दैनिक प्लेटफार्म नंबर 1 मैनपुरी
  1. "Etawah, Mainpuri station reached after 18 years of dreams come from railroad, Uttar Pradesh up Agra Hindi News". Hindustan. मूल से 6 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-09-06.