सौर कोर सूर्य का वह क्षेत्र है जहां परमाणु प्रतिक्रियाएं हीलियम बनाने के लिए हाइड्रोजन की खपत करती है। यह तिक्रियाएं ऊर्जा को प्रकाश के रूप में छोड़ती है, जिसकी वजह से सूर्य के केंद्र से बहार की और का तापमान और घनत्व दोनों कम हो जाते है। सौर कोर की संरचना चार परतो से मिलकर बनी है, सौर कोर को विकिरण क्षेत्र भी कहते है।

सन्दर्भ संपादित करें