स्कर्वी विटामिन सी की कमी के कारण होने वाला एक रोग होता है। ये विटामिन मानव में कोलेजन के निर्माण के लिये आवश्यक होता है। इसमें शरीर खासकर जांघ और पैर में चकत्ते पड जाते हैं। रोग बढने पर मसूढ़े सूज जाते हैं और फ़िर दांत गिरने लगते हैं।[1] विटामिन सी का रासायनिक नाम एस्कॉर्बिक अम्ल भी स्कर्वी के लैटिन भाषा के नाम स्कॉर्बिटस में ये रोग ना होने की स्थिति के लिये विलोम रूप में अंग्रेज़ी का अक्षर ए-उप्सर्ग लगा दिया जाता है, जिससे एस्कॉर्बिक एसिड मिलता है। मसूढ़ों में सूजन, दांत गिरना व रोगी का चेहरा पीला पड़ जाना इसके खास लक्षण हैं।

स्कर्वी
वर्गीकरण व बाहरी संसाधन
Scorbutic gums, a symptom of scurvy
आईसीडी-१० E54.
आईसीडी- 267
ओ.एम.आई.एम 240400
रोग डाटाबेस 13930
मेडलाइन+ 000355
ई-मेडिसिन med/2086  derm/521 ped/2073 radio/628
एमईएसएच D012614