स्टीफन हैरिस (अंपायर)

क्रिकेट अंपायर

स्टीफन हैरिस (जन्म 5 जुलाई 1980) दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट अंपायर हैं।[1][2] वह सनफॉइल सीरीज टूर्नामेंट में मैचों में खड़े हुए हैं।[3] वह प्रथम श्रेणी मैचों के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अंपायर पैनल का हिस्सा हैं।[4]

स्टीफन हैरिस
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 5 जुलाई 1980 (1980-07-05) (आयु 44)
अंपायर जानकारी
स्रोत : ईएसपीएनक्रिकइन्फो, 21 अक्टूबर 2016
  1. "Stephen Harris". ESPN Cricinfo. मूल से 20 नवंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 October 2015.
  2. "CSA promotes seven umpires to Reserve List Panel". Cricket South Africa. मूल से 11 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 July 2018.
  3. "Sunfoil Series, Lions v Dolphins at Potchefstroom, Oct 11-13, 2016". ESPN Cricinfo. मूल से 19 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 October 2016.
  4. "Agenbag and Fritz break new ground for SA Cricket". Cricket South Africa. मूल से 28 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 August 2019.