स्टेसी कनिंघम न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की पहली महिला अध्यक्ष हैं। इसके पूर्व वे एनवाईएसई में ही चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी। इस पद पर उन्होने थॉमस फार्ले का स्थान लिया है। ज्ञातव्य है कि एनवाईएसई की स्थापना 8 मार्च, 1817 को हुई थी।[1]

स्टेसी कनिंघम

Cunningham in 2019
शिक्षा लेहघ विश्वविद्यालय
पेशा बैंकर
पदवी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) की अध्यक्ष
  1. "The New York Stock Exchange's new president is a woman, at last" [आखिरकार न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज की अध्यक्ष एक महिला बनीं]. यू एस ए टुडे (अंग्रेज़ी में). मूल से 29 अक्तूबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2018-05-23.