स्टैटकॉम
स्टैटिक सिन्क्रोनस कंपन्सेटर या स्टैटकाम (STATCOM) प्रत्यावर्ती धारा वाले वैद्युत शक्ति संप्रेषण निकायों (एलेक्ट्रिक पॉवर ट्रांस्मिशन सिस्टम्स) में उपयोग होने वाली एक पॉवर एलेक्ट्रॉनिक युक्ति है। यह 'लीडिंग' और 'लैगिंग' दोनो तरह के रिएक्टिव पॉवर को ठीक करने (कम्पन्सेसन) के लिये प्रयुक्त होता है। इसके अलावा, यदि इसको किसी शक्ति-स्रोत से शक्ति की आपूर्ति की जाय तो यह एसी शक्ति भी उत्पन्न कर सकता है। यह 'फ्लेक्सिबल एसी ट्रान्समिशन सिस्टम' या फैक्ट्स (FACTS) परिवार की युक्तियों में से प्रमुख युक्ति है।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |