स्ट्रोक या मस्तिष्काघात एक चिकित्सीय स्थिति है जिसमे मस्तिष्क मे खराब रत्क प्रवाह कोशिका मृत्यु मे परिणाम देता है । इसे मस्तिष्क का दौरा भी कहा जाता है।स्ट्रोक के दो मुख्य प्रकार है :रक्त प्रवाह की कमी के कारण इस्किमिक और रक्तस्राव के कारण हीमोराजिक। स्ट्रोक के लक्षणो मे शरीर के एक तरफ स्थानांतरित करने या महसूस करने मे असमर्थता ,समझने या बोलने मे समस्या ,चक्कर आना या दृष्टि के नुकसान शामिल होते है । स्ट्रोक होने के तुरंत बाद उसके लक्षण अक्सर प्रकट होते है ।यदि लक्षण एक या दो घंटे से भी कम समय तक चलते है तो इसे मिनी स्ट्रोक भी कहते है ।[1]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Stroke - What Is a Stroke? | NHLBI, NIH". www.nhlbi.nih.gov (अंग्रेज़ी में). 2023-05-26. अभिगमन तिथि 2023-11-12.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें