स्नैपडील डॉट कॉम नगर

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक गांव

स्नैपडील डॉट कॉम नगर , (Snapdeal.com Nagar) उत्तर प्रदेश, भारत के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित है।

हिंदुओं के देवता भगवान शिव के नाम पर इस गांव का नाम रखा गया था।[1] जून २०११ में स्नैपडील नामक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा १५ हैंडपंप लगवा देने पर गांव के लोगों द्वारा वोट कर अपने गांव का नाम स्नैपडील डॉट कॉम नगर रख दिया गया।[2] इससे पूर्व इन्हें मीलों दूर चल कर पीने योग्य पानी लाना पड़ता था, परंतु अब इन हैंडपंपों के लग जाने से उन्हें इस प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ती ग्रामीणों ने अपने गांव का नाम कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से बदल दिया।

  1. "Indian Village Renamed Snapdeal.com. And It's Not A Cheap Marketing Stunt! – TechCrunch". TechCrunch (अंग्रेजी भाषा में). 17 जून 2011. अभिगमन तिथि ०७ अप्रैल २०२०. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)[मृत कड़ियाँ]
  2. "Village in U.P Renamed Snapdeal.com Nagar- Technology News, Firstpost". Tech2 (अंग्रेजी भाषा में). १५ जून २०११. मूल से 10 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०७ अप्रैल २०२०. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)