स्मृती कालरा

भारतीय अभिनेत्री

स्मृती कालरा एक भारतीय अभिनेत्री हैं। स्मृती ने १२/२४ करोल बाग में "सिमी" का किरदार निभाया था। २०१२ में स्मृति कालरा ने "सुव्रीन गुग्गल - टोपर ऑफ़ द ईयर" में सुव्रीएँ का किरदार निभाया जिसने बहुत लोकप्रियता बटोरी। साथ ही में वर्ष २०१४ में स्मृति ने सोनी टीवी के शो "इत्ती सी ख़ुशी" में नेहा का किरदार निभाया। इस शो में नेहा ने प्रशंसित भूमिका निभाई एक ऐसी लड़की की जों २६ वर्ष की होते हुए भी मन और व्यवहार से १४ वर्ष की लगती थी। उन्होंने जिंग टीवी के शो "प्यार तूने क्या किया" में मेजबानी भी की। वह काफी विज्ञापनों में भी दिखाई दी साथ में एक लघु फिल्म (कप ऑफ़ टी") का भी वह हिस्सा रही। [1]

स्मृती कालरा

टेलीविज़न

संपादित करें
  1. १२/२४ करोल बाग (सिम्मी के किरदार में)
  2. सुव्रीन गुग्गल
  3. इतनी सी ख़ुशी (नेहा का किरदार)
  4. प्यार तूने क्या किया, सीजन-४ (मेजबान के तौर पर)
  1. Smriti Kalra at the Internet Movie Database