स्लोवाकिया के राष्ट्रपति

स्लोवाकिया के राष्ट्रपति स्लोवाकिया के राज्य के प्रमुख और सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ हैं। राष्ट्रपति सीधे पांच साल के लिए लोगों द्वारा चुने जाते है, और वे लगातार दो कार्यकालों के लिए चुने जा सकते है। राष्ट्रपति पद काफी हद तक एक औपचारिक कार्यालय है, लेकिन राष्ट्रपति पूर्ण विवेक के साथ कुछ सीमित शक्तियों का प्रयोग कर सकते है। राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास ब्रातिस्लावा में ग्रासालोविच पैलेस है।

राष्ट्रपति राष्ट्रपति काल पार्टी चुनाव
1   मिशाल कोवैक
१९३०-२०१६
(आयु ८६ साल)
२ मार्च १९९३

२ मार्च १९९८
Movement for a Democratic Slovakia
(HZDS)
१९९३
2   रुडोल्फ शूस्टर
जन्म १९३४
(आयु 90 साल)
१५ जून १९९९

१५ जून २००४
Party of Civic Understanding
(SOP)
१९९९
3   इवान गास्पारोविक
जन्म १९४१
(आयु 83 साल)
१५ जून २००४

१५ जून २०१४
Movement for Democracy
(HZD)
२००४
निर्दलीय २००९
4   आन्द्रेज किस्का
जन्म १९६३
(आयु 61 साल)
१५ जून २०१४

पदस्त
निर्दलीय २०१४
5   ज़ुज़ाना कैपुटोवा
जन्म १९७३
(आयु 51 साल)
१५ जून २०१९
Progressive Slovakia २०१९