स्वरमडंल(सुरमंडल)-

स्वरमण्डल
सुरमंडल या स्वरमडंल एक तत्त वाद्य यंत्र श्रेणी का झंकार वर्ग का वाद्य यंत्र है। यह मुख्य रूप से पश्चिमी राजस्थान के मांगणियार लोक कलाकारों में प्रचलित वाद्य यंत्र है। इसके अलावा भील जनजाति भी दिपावली पर इस वाद्य यंत्र का प्रयोग करती है। इसका निर्माण लकड़ी की लंबी पट्टियों से किया जाता है। इस वाद्य यंत्र में बहुत से धातु के तार समान्तर क्रम में लगे रहते हैं प्राचीन काल में इस वाद्य यंत्र को "मत्त कोकिला वीणा" नाम से भी जाना जाता था।