स्वामी केशवानन्द
भारतीय कार्यकर्ता
स्वामी केशवानन्द (1883-1972) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक थे। जिन्होंने भारत वर्ष में हो रही बहुत सी कुरीतियों को खत्म करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
परिचय
संपादित करेंस्वामी केशवानन्द का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था।उन्होंने शिक्षा पंजाब प्रदेश फ़िरोज़पुर से प्राप्त की है। लक्ष्मणगढ़ तहसील के अंतर्गत गाँव मगलूणा में पौष माह संवत 1940 ( दिसम्बर, सन् 1883) में निर्धन ढाका(जाट) परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम ठाकरसी और माता का नाम सारा था।
इन्होने बीकानेर राज्य में ग्रामोत्थान विधापीठ, संगरिया (हनुमानगढ़) का निर्माण किया । मरुभूमि में उन्होंने शिक्षा प्रसार का महती कार्य किया।
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करेंयह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |