हनी बनी इन हिमालया कार रैली

ये 2018 में बनी हनी बनी का झोलमाल की 5 वी कार्टून कॉमेडी एनिमेटेड फ़िल्म है

हनी बनी इन हिमालया कार रैली ये 2018 में बनी हनी बनी का झोलमाल की 5 वी कार्टून कॉमेडी एनिमेटेड फ़िल्म है।[1][2]

हनी बनी इन हिमालया कार रैली
निर्देशक विजय रोचे
कहानी सोहम चक्रवर्ती
निर्माता के.बी.सुब्रमनियन
संपादक सत्यमप्रसाद सुरामपुड़ी,
अनसर बाशा शैख़
निर्माण
कंपनी
एस. एच. प्रोडक्शन
वितरक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया
प्रदर्शन तिथि
1 अप्रैल 2018
लम्बाई
42 मिनीट
देश भारत
भाषा हिन्दी

हनी, बनी, ज़ोरदार, और पोपट की मालकिन मिस.काटकर को ये नोटिस आती है कि बैंक से 1 लाख का लोन लेने के बाद वक्त पर लोन न भरने पर उन सबको बेघर होने की नोबत आ सकती है तब हनी, बनी, ज़ोरदार, और पोपट को पता चलता है हिमालया कार रैली में जितने वाले को एक लाख रुपये मिलेंगे वो अपने दोस्त तोताराम और किट्टी के साथ कार रैली में भाग लेते है तब वहा उन्हें पता चलता है कि इस रेस में कुछ स्मगलर्स जो इस देश के सोने की बॉर्डर बार स्मगलिंग कर रहे है तब वे उनसे लड़ते है और उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर देते है और रेस भी जीतते है और जीते हुए पैसे अपनी मालकिन को देते है और अपने घर को बचा लेते है।

किरदार आवाज कलाकार
हनी मुबीन सौदागर
बनी
ज़ोरदार
पोपट
किट्टी डॉली पीटर लोपस
मि.खन्ना (खन्ना साहब) मुबीन सौदागर
मिस.काटकर मीना नहाता
तोताराम मुबीन सौदागर
इंस्पेक्टर पांडा
राज (कार रेसर)
स्मगलर बॉस
  1. "Sony Yay banks on orignal with a slew of fresh content". www.indiantelevision.com. अभिगमन तिथि 3 May 2021.
  2. IANS. "Sony YAY! pads up content with new offerings". Telangana Today (अंग्रेज़ी में). मूल से 3 मई 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2021-05-03.

बाहरी कड़िया

संपादित करें