हनुका यहूदी धर्म का पर्व है।


हनुका जिसे प्रकाश का महोत्सव भी कहा जाता है । यह ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, जो जेरूसलम में 165 ईसा पूर्व में हुई थी ।

हनुका 8 दिनों तक मनाऐं जाने वाला पर्व है, जो हिब्रु कैलेंडर के अनुसार किसलेव के 25 वें दिन शुरू होता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नवंबर के अंत से दिसंबर के अंत तक किसी भी समय मनाया जा सकता है : आगामी हनुका (2024-25

) दिसम्बर 25/बुधवार से जनवरी 02/ गुरुवार को मनाया जाना है।