हनुमान मंदिर मुसवाली इटावा उत्तर प्रदेश

रेगार्ड्स :-

उत्तर प्रदेश के मुसवाली जिले में महशूर हनुमान मंदिर जो बोहोत ही ज़्यादा पूजा जाता हैं।
- हनुमान मंदिर मुसवाली इटावा उत्तर प्रदेश भारत -:
     यह प्रसिद्ध मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है, यहाँ से १ किलो मीटर की दूरी पर पावन यमुना जी बहती हैं, कहा जाता है की बहुत समय पहले यमुनाजी में भयंकर बाड़ आई थी जिसमें जल की धारा के साथ बह कर आया हुआ एक बड़ा पत्थर मुसवाली गाँव के किनारे आ कर अटक गया था, और और जब यमुनाजी ने अपना बहाव सांत किया तो गाँव वालों को एक पत्थर गाँव के किनारे पड़ा दिखा, दुर्भाग्य वस् किसी ने इस पत्थर की ओर कोई ध्यान नहीं दिया.तभी गाँव के एक बुजुर्ब ब्यक्ति को रात में स्वप्न में हनुमान जी ने अबगत कराया की आपके गाँव में मैं चल कर आया हूँ पर किसी ने मेरे तरफ ध्यान नहीं दिया i 
     यह बात सुबह सभी लोगों को बताई गयी तो कुछ लोगों ने इस बात का पता लगाने के लिए इधर उधर देखना सुरु किया i तब देखा की इतना वडा पत्थर अचानक पानी में बह कर कैसे आ सकता है, जो कि कुछ दिन पहले यहाँ पर था ही नहीं i और उस पत्थर के एक तरफ छोटी सी हनुमानजी कि प्रतिमा का उभार दिख रहा था, तभी सबको यकीन हो गया, कि हो न हो ये हनुमानजी ही हैं जो स्वयं ही चल कर हमारे गाँव में आये हैं i तभी गाँव के एक किनारे पर उच्च स्थान पर इनकी स्थापना कि गयी i 
     यहाँ पर एक चमत्कार आज भी देखने को मिलता है कि, इस विशाल पत्थर के ऊपर जो हनुमानजी कि प्रतिमा है ये प्रति ३ वर्ष बाद अपना स्थान बदलती रहती है और दुसरे स्थान पर नए प्रतिरूप में उभर आती है i यहाँ पर जो भी ब्यक्ति सच्चे मन से कामना करते हैं उनकी वो मनोकामना जरूर पूर्ण होती है i यह पवित्र स्थल इटावा स्टेशन से ९ km की दूरी पर कानपूर रोड होते हुए मानिकपुर मोड़ से दक्सिन दिसा में यमुनाजी के किनारे स्थित है I यहाँ पर हर वर्ष चैत्र माह में नवदुर्गा के दिनों में प्रथम मंगलवार के दिन भव्य मेला का आयोजन किया जाता है I इसी दिन यहाँ पर बहुत दूर दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं I 


सुनील कुमार यादव टेच सुप्पोर्ट लाइव फीड अवन्कार सिक्यूरिटी & एक्सेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ (उ .प .) - २२६०२५