हल्द्वानी रेलवे स्टेशन

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन उत्तराखंड राज्य में नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर का मुख्य रेलवे स्टेशन है।

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन
रेल
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन
सामान्य जानकारी
स्थानहल्द्वानी, उत्तराखंड
निर्देशांक29°12′56″N 79°32′00″E / 29.2156°N 79.5333°E / 29.2156; 79.5333निर्देशांक: 29°12′56″N 79°32′00″E / 29.2156°N 79.5333°E / 29.2156; 79.5333
लाइन(एँ)/रेखा(एँ)ब्रॉड गेज, मीटर गेज
प्लेटफॉर्म3
निर्माण
संरचना प्रकाररेलवे स्टेशन
पार्किंगउपलब्ध
अन्य जानकारी
स्टेशन कोडHDW
किराया क्षेत्रपूर्वोत्तर रेलवे
इतिहास
विद्युतितYes

रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड एच.डी.डब्ल्यू (HDW) है, और यह भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र के इज्जतनगर रेलवे डिवीजन के मुख्यालय से 99 किमी दूर है। स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म हैं और इन पर डीजल इंजन, सिंगल ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का उपयोग करते हैं।

समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 443 मीटर है तथा निकटतम हवाई अड्डा 28 किमी की दूरी पर पंतनगर में है।

प्रमुख ट्रेनें

संपादित करें
  • उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (५०३५, ५०३६)
  • नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस
  • जम्मू तवी काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस
  • काठगोदाम कानपुर सेंट्रल ग़रीब रथ एक्सप्रेस
  • लखनऊ जंक्शन - काठगोदाम एक्सप्रेस
  • काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून
  • रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम - जैसलमेर
  • बाग एक्सप्रेस काठगोदाम - हावड़ा
  • काठगोदाम - मुरादाबाद पैसेंजर (वाया काशीपुर)
  • काठगोदाम - मुरादाबाद पैसेंजर
  • काठगोदाम - देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  • "डेढ़ माह तक काठगोदाम नहीं जाएगी पैसेंजर ट्रेन". Jagran.com. 2 December 2014. मूल से 15 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2017.
  • "लखनऊ से काठगोदाम को विशेष ट्रेन कल से". Jagran.com. 4 November 2014. मूल से 18 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2017.
  • "Arrivals at HDW/Haldwani (3 PFs)". India Rail Info. मूल से 14 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 January 2016.