हस्तीमल हस्ती हिन्दी ग़ज़ल में एक जाना पहचाना नाम है। इनका जन्म 11 मार्च 1946 को राजसमंद जिले के आमेट शहर राजस्थान में हुआ, पिछले 5 दशकों से भी अधिक समय से साहित्य सेवा में लगे हैं।

विख्यात ग़ज़ल

संपादित करें

विख्यात ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह, पंकज उधास, मनहर उधास आदि ग़ज़ल गायकों द्वारा इनकी ग़ज़लें गायीं गई हैं।

  • 'प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है' जगजीत सिंह द्वारा गाई गई ये ग़ज़ल बहुत प्रसिद्ध हुई।
  • क्या कहें किससे कहें,
  • कुछ और तरह से भी,
  • प्यार का पहला ख़त आदि इनके प्रमुख रचना संग्रह हैं। इनको विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य अकादमी प्रमुख है। यह पिछले 15 सालों से भी अधिक समय से "युगीन काव्य" के नाम से त्रैमासिक पत्रिका निकालते हैं।[1] [2] [3]

24 जून 2024 के दिन श्री हस्तीमल 'हस्ती' जी का देहावसान हो गया है।

  1. "हस्तीमल 'हस्ती' / परिचय". मूल से 15 नवंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जून 2020.
  2. "हस्ती मल हस्ती". मूल से 19 नवंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जून 2020.
  3. "प्यार का पहला ख़त : इसे बहुत डूबकर लिखा गया है!". मूल से 18 जून 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जून 2020.