हाइक मैसेंजर इन्टरनेट के द्वारा एक स्मार्ट फोनों पर चलने वाली एक तत्क्षण मेसेजिंग सेवा थी। इसके उपयोगकर्ता एक-दूसरे को टेक्स्ट संदेश के अलावा ऑडियो, छवि, फाइल, वॉइस संदेश, वीडियो तथा अपनी स्थिति भेज सकते थे।

हाइक मैसेंजर
पहला संस्करण दिसम्बर 12, 2012; 11 वर्ष पूर्व (2012-12-12)
संस्करण रिलीज़ साइकल
  • 6.3.95 (एंड्रॉयड, जून 26, 2020; 3 वर्ष पूर्व (2020-06-26))[1]
  • 6.2.210 (iOS, मार्च 23, 2020; 4 वर्ष पूर्व (2020-03-23))[2]
ऑपरेटिंग सिस्टम आइओएस
एंड्रॉइड (प्रचालन तंत्र)
सिम्बियन OS
विंडोज़ फोन
ब्लैकबेरी
भाषा बहुभाषी
प्रकार तात्कालिक संदेशन
लाइसेंस फ्रीवेयर
वेबसाइट get.hike.in

इसकी शुरूआत 12 दिसम्बर 2012 में हुई[3] और अप्रैल 2013 में भारती सॉफ्टबैंक से लगभग 46.5 करोड़ रूपए के वित्त पोषण का अपना पहला दौर उठाया। हाइक भारती एंटरप्राइजेज (भारतीय कम्पनी) और सॉफ्टबैंक (जापानी कम्पनी) के बीच एक संयुक्त उद्यम था।

सेवाएं संपादित करें

हाइक मैसेंजर के जरिए हम शब्दों के संदेश के अलावा ग्राफिकल स्टीकर ,इमोशन्स ,चित्र ,वीडियो ,ऑडियो फाइल वॉइस संदेश इत्यादि भेज सकते थे। [4]

इतिहास संपादित करें

हाइक मैसेंजर की स्थापना भारती इंटरप्राजेस के केविन भारती मित्तल ने 12 दिसम्बर 2012 को की थी।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "hike messenger". प्ले स्टोर. मूल से 1 नवंबर 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-01-14.
  2. "Hike Sticker Chat". App Store (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2020-01-14.[मृत कड़ियाँ]
  3. "Hike Launches Globally". Bharti SoftBank. December 12, 2012. मूल से 2 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि August 12, 2014.
  4. "Security". Bharti SoftBank. मूल से 10 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 October 2014.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें