हाइड्रालिक प्रेस

(हाइड्रॉलिक प्रेस से अनुप्रेषित)

द्रवचालित प्रेस या हाइड्रालिक प्रेस (hydraulic press) वह मेकेनिज्म (जुगाड़) है जिसकी सहायता से बहुत बड़ी मात्रा में बल उत्पना करके किसी भारी वस्तु को उठाने या दबाने का काम लिया जा सकता है। यह लीवर के तुल्य बल का ट्रान्सफार्मेशन करता है। इसे इसके अन्वेशक के नाम पर ब्रामा प्रेस (Bramah press) भी कहते हैं।

ब्रामा का दाबक
द्रवचालित दाबक का कार्यकरण सिद्धान्त - बल का गुणित होना

द्रवचालित प्रेस (दाबक) पैस्कैल (Pascal) के द्रव-दाब संबंधी नियम के आधार पर काम करता है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें