हाफिज अली खान पुरस्कार

भारत के प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान द्वारा अपने पिता तथा गुरू हाफिज अली खान की स्मृति में सन् 1985 में शुरु किया गया। यह पुरस्कार प्रत्एक वर्ष संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीए योगदान करने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जाता है।

वर्ष 2009 के लिए यह पुरस्कार प्रसिद्ध गिटार वादक और संगीतकार जॉन मैक्लाफ्लिन को देने की घोषणा की गई है। इससे पूर्व इससे एम एस सुब्बुलक्षमी उस्ताद विस्मिल्ला खान, पंडित भीमसेन जोशी तथा उस्ताद विलायत खान नवाजे जा चुके हैं।

संदर्भ एवं श्रोत सामग्री

संपादित करें