हार्वर्ड गार्डनर

बहूबुद्धि सिद्दांत के प्रतिपादक

साँचा:Scientist हॉवर्ड गार्डनर (Howard Gardner) अमेरिका के एक मनोवैज्ञानिक हैं। उन्होने बहु-प्रतिभा सिद्धांत का प्रतिपादन करके ख्याति अर्जित्त की है। गार्डनर के अनुसार, बुद्धि कोई एक तत्त्व नही है बल्कि कई भिन्न-भिन्न प्रकार की बुद्धियां उपस्थित होती हैं। प्रत्येक प्रकार की बुद्धि एक-दूसरे से स्वतंत्र रहकर कार्य करती है। सभी व्यक्तियों में एक विशिष्ट प्रकार की बुद्धि होती है जिसका वर्णन गार्डनर ने किया है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें