हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति (एच जे एस) एक हिंदूवादी संगठन है जो पूरे विश्व में हिन्दुओ के मानवाधिकारों के लिए कार्य करती है। इसकी स्थापना 13 अक्टूबर 2002 को हुई। इस संस्था का कथन है कि वह "सभी हिन्दुओं की सभी बाधाओं को तोड़कर उन्हें एकजुट करने के लिए एक साझा मंच के रूप में खड़ा है"।

हिन्दू जनजागृति समिति
चित्र:HJS Logo.jpg
हिन्दू जनजागृति समिति का ध्वज
संस्थापक डॉ जयंत बालाजी आठवले
प्रकार स्वैच्छिक
स्थापना वर्ष 13 अक्टूबर 2002
कार्यालय गोवा
मुख्य लोग डॉ जयंत बालाजी आठवले
सेवाक्षेत्र भारत
विशेष ध्येय भारतीय राष्ट्रवाद की सहायता और वैदिक परम्पराओं को स्थापित रखना
लक्ष्य "धर्मजागृति, सांप्रदायिक एकता, समाजसाहाय्य व ईश्वरीय राज्यकी स्थापना के लिए कटिबद्ध"
वेबसाइट www.hindujagruti.org

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें