हिल्डा मैरी लाजरस
हिल्डा मैरी लाजरस (जन्म १८९० – निधन १९७८) भारत में एक ईसाई मिशनरी और लोकप्रिय स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति विज्ञानी थीं। वो आंध्र मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या एवं विशाखापत्तनम के किंग जॉर्ज अस्पताल की अधीक्षक थीं। वो वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की प्रथम भारतीय निदेशक थीं।[1]
पुरस्कार
संपादित करेंसन् १९६१ में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
सन्दर्भ
संपादित करें