हैंगिंग मैन (कैंडलस्टिक पैटर्न)

हैंगिंग मैंन कैंडलस्टिक पैटर्न का आकार हैमर कैंडल की तरह होता है | फर्क सिर्फ इतना होता है कि हैमर कैंडल का निर्माण डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर/ इंडेक्स के बॉटम पर बनता है जबकि हैंगिंग मैंन कैंडल का निर्माण निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर या इंडेक्स के टॉप पर होता है | इस कैंडल में बॉडी ऊपर की तरफ होता है तथा शैडो निचे की तरफ होता है | इस कैंडल में अपर शैडो या तो नहीं होती है या बहुत छोटी होती है | इस कैंडल में लोअर शैडो बॉडी के दुगने से भी अधिक बड़ा होता है |

हैंगिंग मैन कैंडल
हैंगिंग मैन कैंडल

जब किसी हैंगिंग मैंन कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है तब इसे हैंगिंग मैं कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern)[1] कहा जाता है | इसे बेयरिश ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न भी कहा जाता है क्यों कि यह अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में मोड़ देता है | इस पैटर्न के कन्फर्म हो जाने के बाद ट्रेडर बिकवाली ट्रेड लेते है तथा हैंगिंग मैं कैंडल के हाई को अपना स्टॉप लॉस लगाते है |

सन्दर्भ सूची

संपादित करें
  1. "हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) In Hindi". Finohindi. 02/11/2023. अभिगमन तिथि 02/11/2023. |access-date=, |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)