होसुंग ली

दक्षिण कोरियाई अर्थशास्त्री

होसुंग ली (कोरियन:이회성, अँग्रेजी: Hoesung Lee, जन्म: 31 दिसंबर 1945) दक्षिण कोरियाई अर्थशास्त्री हैं। वर्तमान में वे आईपीसीसी (अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल) के अध्यक्ष हैं। ली कोरिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एनर्जी एंड इन्वायरमेंट में प्रोफेसर हैं तथा वे वर्तमान में आईपीसीसी के तीन उपाध्यक्षों में से एक हैं। आईपीसीसी को जलवायु परिवर्तन से संबंधित अनुसंधानों पर सराहनीय कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।[1][2]

होसुंग ली
जन्म 31 दिसम्बर 1945 (1945-12-31) (आयु 78)
बुसान काउंटी, कोरिया
क्षेत्र अर्थशास्त्री
संस्थान कोरिया विश्वविद्यालय
शिक्षा सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी
रटगर्स विश्वविद्यालय

सन्दर्भ संपादित करें

  1. प्रेस रिलीज Archived 2015-10-10 at the वेबैक मशीन (अँग्रेजी में)
  2. "होसुंग ली:परिचय" (PDF) (अंग्रेज़ी में). आईपीसीसी. मूल (पीडीएफ) से 10 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-10-09.