कृषि के सन्दर्भ में मिट्टी की सबसे उपरी पतली परत को ह्युमस (humus) कहते हैं जिसमें जैविक पदार्थों की मात्रा भरपूर होती है। तैयार कम्पोस्ट खाद या वनों से प्राप्त प्रकृतिक कम्पोस्ट को भी ह्युमस कहते हैं।[1]

ह्युमस का रंग काला या गहरा भूरा होता है। यह उसमें संचित जैविक कार्बन के कारण होता है।
  1. Encyclopedia Britannica. "Humus | soil component" (अंग्रेज़ी में). मूल से 7 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जुलाई 2018.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें