जिस यूरेनियम में विखण्डनीय यूरेनियम-२३५ की मात्रा प्राकृतिक यूरेनियम में विद्यमान U-235 की मात्रा से भी कम कर दी गयी हो उसे ह्रासित यूरेनियम (Depleted uranium) कहते हैं। प्राकृतिक यूरेनियम में U-235 की मात्रा लगभग 0.72% होती है जबकि अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा प्रयुक्त ह्रासित यूरेनियम में 0.3% या इससे भी कम U-235 होता है। ह्रासित यूरेनियम इस दृष्टि से उपयोगी है कि इसका घनत्व बहुत अधिक है (19.1 ग्राम प्रति घन सेमी , सीसे से 68.4% अधिक घना)। ह्रासित यूरेनियम में अधिकांशतः यूरेनियम-२३८ होता है जो कम रेडियोसक्रिय एवं अविखण्डनीय (non-fissile) है।

ह्रासित यूरेनियम से बना 30×173 मिमी पेनीट्रेटर जो GAU-8 में प्रयुक्त होता है।

इन्हें भी देखें संपादित करें