१९३७-३८ रणजी ट्रॉफी यह रणजी ट्रॉफी का चौथा संस्करण था जिसमें कुल १८ टीमों ने हिस्सा लिया था और यह बाकी संस्करणों की तरह ही नॉकआउट फोर्मेट में खेला गया था। इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन नवानगर के अमर सिंह ने ३७० रन बनाये थे जबकि सबसे ज्यादा विकेट भी इन्होंने ही २४ विकेट लिए। इस रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हैदराबाद की टीम ने नवनगर को हराकर जीत लिया था।

१९३७-३८ रणजी ट्रॉफी
प्रशासक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
क्रिकेट प्रारूप प्रथम श्रेणी क्रिकेट
टूर्नमेण्ट प्रारूप नॉकआउट
विजेता हैदराबाद क्रिकेट टीम
प्रतिभागी 18
सर्वाधिक रन अमर सिंह (नवानगर) (370)[1]
सर्वाधिक विकेट अमर सिंह (नवानगर) (24)[2]
१९३६-३७ (पूर्व) (आगामी) १९३८-३९
  1. "Ranji Trophy, 1937/38 / Records / Most runs". मूल से 10 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 August 2014. नामालूम प्राचल |subscription= की उपेक्षा की गयी (मदद)
  2. "Ranji Trophy, 1937/38 / Records / Most wickets". मूल से 10 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 August 2014. नामालूम प्राचल |subscription= की उपेक्षा की गयी (मदद)