२००० आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी फाइनल

२००० आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का फाइनल मुकाबला १५ अक्टूबर २००० को जिमखाना क्लब ग्राउंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।

२००० आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी फाइनल
टूर्नामेंट २००० आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी
भारत न्यूजीलैंड
भारत न्यूज़ीलैंड
264/6 265/6
50 ओवर 49.4 ओवर
तिथि 15 अक्टूबर 2000
स्थान जिमखाना क्लब ग्राउंड
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रिस क्रेन्स (न्यूजीलैंड)
अंपायर स्टीव बकनर
डेविड शेफर्ड

इस मैच में भारत ने ५० ओवर में ६ विकेट पर २६४ रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने ४९.४ ओवर में ६ विकेट खोकर २६५ रन बनाकर जीत हासिल की थी।[1]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Full Scorecard of India vs New Zealand Final 2000/01 - Score Report | ESPNcricinfo.com". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. अभिगमन तिथि 7 सितम्बर 2022.