२०१६ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल

आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल

२०१६ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल मैच ३ अप्रैल २०१६ को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेला गया था। [2] जिसमें वेस्ट इंडीज़ ४ विकेटों से जीता। इसके साथ वेस्ट इंडीज़ पहली टीम बन गयी जिन्होंने दो बार आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० का खिताब जीता हो। [3] मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित २० ओवरों में ९ विकेट खोकर १५५ रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ ने १९.४ ओवर में ६ विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैच का अंतिम ओवर काफी रोमांचक रहा जहां १९ ओवरों तक इंग्लैंड टीम की जीत दिख रही थी लेकिन अंतिम ओवर की पहली चारों गेंदों पर वेस्ट इंडीज़ टीम के कार्लोस ब्रेथवेट ने लगातार ४ छक्के लगा कर मैच जीत लिया।

२०१६ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल
टूर्नामेंट २०१६ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०
इंग्लैंड वेस्ट इंडीज़
इंग्लैण्ड वेस्ट इंडीज़
155/9 161/6
20 ओवर 19.4 ओवर
वेस्ट इंडीज़ ४ विकेटों से जीता।
तिथि ०३ अप्रैल २०१६
स्थान ईडन गार्डन्स
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मार्लोन सैम्युल्स (वेस्ट इंडीज़)
अंपायर रोड टकर (फील्ड अंपायर)
कुमार धरमसेना (फील्ड अंपायर)
मराइस इरासमस (टीवी अंपायर)
ब्रूस ओक्सेनफोर्ड (रिज़र्व अंपायर)
उपस्थिति ६६,०००[1]
२०१६ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल के दौरान इडेन गार्डेंस,भारत

सन्दर्भ संपादित करें

  1. जेसन मी लेर (३ अप्रैल २०१६). ("विश्व कप के फाइनल ओवर का वीडियो जिसमें लगातार चार छक्के लगाए गए " Archived 2016-04-17 at the वेबैक मशीनइंटरनेशनल बिजनेस टाइम। अभिगमन तिथि : २० अप्रैल २०१६
  2. "World T20, Final: England vs West Indies at Kolkata, Apr 3, 2016". ESPNcricinfo. मूल से 11 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २० अप्रैल २०१६.
  3. name="2nd"