२०२० छत्तीसगढ़, भारत में कोरोनावायरस महामारी

कोरोना वायरस महामारी का छत्तीसगढ़ में प्रभाव

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस से संक्रमण का पहला मामला, १८ मार्च २०२० को रायपुर में लंदन से लौटी २४ वर्षीय युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि से पता चला था [2]। युवती और उसके माता पिता को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निगरानी हेतु रखा गया था। २५ अप्रैल २०२० तक छत्तीसगढ़ में ११३८६ लोगों का टेस्ट किया जा चुका है जिनमें से ३७ संक्रमित पाए गए और इनमें से ३२ मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं।  राज्य में अभी २५ अप्रैल २०२० तक करोना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है।[3] दिनांक १८ मई २०२० तक राज्य में कोरोना प्रभावित कुल ३४ सक्रिय मरीज हैं। एम्स रायपुर में २० मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में ०६ मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में ०५ मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में ०२ मरीज भर्ती है। [4]

२०२० छत्तीसगढ़, भारत में कोरोनावायरस महामारी
छत्तीसगढ़ का मानचित्र
रोगनोवेल कोरोनावायरस
वायरससार्स कोरोनावाइरस (SARS-CoV-2)
स्थानछत्तीसगढ़
पहला मामलारायपुर
आगमन तिथि१८ मार्च २०२०
(4 साल, 7 माह, 2 सप्ताह और 2 दिन)
उत्पत्तिवूहान, हूबेई, चीन
सत्यापित मामले९३ (सभी आंकड़े दिनांक १८ मई २०२० अनुसार) [1]
सक्रिय मामले३४
स्वस्थ होने वाले५९ [1]
मृत्यु
[1]
प्रदेश
१३ जिले
आधिकारिक वेबसाइट
https://www.mohfw.gov.in

तिथि अनुसार मुख्य आंकड़े

संपादित करें
  • ५ मई २०२० तक छत्तीसगढ़ में कुल ५८ मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से ० व्यक्ति की मृत्यु तथा स्वास्थ्य हो चुके लोगों की संख्या ३६ है। [5]
  • ९ मई २०२० तक छत्तीसगढ़ में कुल ५९ मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से ० व्यक्ति की मृत्यु तथा स्वास्थ्य हो चुके लोगों की संख्या ३८ है। [6]
  • १८ मई २०२० तक छत्तीसगढ़ में कुल ९३ मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें ५९ स्वास्थ्य हो चुके लोगों की संख्या, ३४ सक्रीय मामले तथा अब तक ० व्यक्ति की मृत्यु हुई है।[7]

विस्तृत आंकड़े

संपादित करें

चूँकि ये आंकड़े प्रतिदिन / घण्टे बदलते रहते है अतः इनके ताजा आंकड़े हेतु आधिकारिक वेबसाइट [8] भी देखें।  छत्तीसगढ़ के १३ जिले कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है।[9]  

२०२० छत्तीसगढ़ में कोरोनोवायरस महामारी
जिला वे केस जिनकी पुष्टि हो चुकी है मृत्यु स्वस्थ हो चुके
सुकमा
दन्तेवाड़ा
बस्तर
कोण्डागांव
नारायणपुर
कांकेर
कवर्धा
राजनांदगांव
बालोद
दुर्ग
बेमेतरा
धमतरी
गरियाबंद
रायपुर
बलौदाबाजार-भाटापारा
महासमुन्द
बिलासपुर
मुंगेली
कोरबा
जान्जगीर-चाम्पा
रायगढ़
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
जशपुर
कोरिया
सूरजपुर
सरगुजा
बलरामपुर
अन्य राज्य
योग
  1. "MoHFW | Home". स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय. मूल से 30 जनवरी 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ९ मई २०२०.
  2. टीम, लाइव हिन्दुस्तान (१९ मार्च २०२०). "छत्तीसगढ़ में आया कोरोना का पहला मामला, लंदन से लौटी थी युवती, परिवार एम्स की निगरानी में" (हिन्दी भाषा में). मूल से 20 मार्च 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २६ अप्रैल २०२०.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  3. Team, Amar Ujala Digital (२५ अप्रैल २०२०). "कोरोना: छत्तीसगढ़ में दो मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, राज्य में अब तक ३७ मामले". Amar Ujala (हिन्दी भाषा में). अभिगमन तिथि २७ अप्रैल २०२०.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  4. http://cghealth.nic.in/cghealth17/Information/content/CORONA/MediaBulletinHindi_18052020.pdf
  5. "संग्रहीत प्रति". मूल से 30 जनवरी 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 अप्रैल 2020.
  6. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 मार्च 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 मई 2020.
  7. http://cghealth.nic.in/cghealth17/Information/content/CORONA/MediaBulletinHindi_18052020.pdf
  8. "COVID -19 GUIDELINES AND INSTRUCTIONS". cghealth.nic.in (अंग्रेजी भाषा में). अभिगमन तिथि १९ मई २०२०.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  9. "संग्रहीत प्रति". मूल से 30 जनवरी 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 अप्रैल 2020.

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें