प्रमुख घटनाएँ

संपादित करें
  • १७५९- दिल्ली के बादशाह आलमगीर द्वितीय की हत्या
  • १७८२- ब्रिटेन ने अमरीकी स्वतंत्रता को मान्यता दी।
  • १८८९- बेंगलूर के लालबाग गार्डन में 'ग्लास हाउस' की आधारशिला रखी गई।
  • १९४८- तत्कालीन सोवियत संघ ने पूर्वी बर्लिन में पृथक सरकार बनाई।
  • 1947- संयुक्तराष्ट्रसंघ की महासभा ने फिलिस्तीन के अरबों और यहूदियों के विभाजन पर मतदान किया। जिसके फलस्वरूप इजरायल का निर्माण हुआ।
  • १९९०- अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज ने युद्ध टालने के लिए अमरीकी-इराक बैठक का प्रस्ताव रखा।
  • १९९९- महाराष्ट्र के नारायणगांव में विश्व का सबसे बडा मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप खुला।

बाहरी कडियाँ

संपादित करें