<< अगस्त >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२
१३ १४ १५ १६ १७ १८ १९
२० २१ २२ २३ २४ २५ २६
२७ २८ २९ ३० ३१
2023

30 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 242वॉ (लीप वर्ष मे 243 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 123 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ संपादित करें

जन्म संपादित करें

30 अगस्त को चांपा के अस्पताल में पत्रकार राजेन्द्र राठौर का जन्म हुआ। बीए, एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद वे पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ गए। वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले में ‘पत्रिका’ के जिला प्रतिनिधि है। इससे पहले वे हरिभूमि, नवभारत तथा नईदुनिया प्रेस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रेस में काम करने के अलावा वे एक स्वतंत्र लेखक भी है। समाज व देश दुनिया की घटनाओं तथा उपलब्धियों को वे अपने ब्लॉग जन-आवाज, जन-वाणी तथा जन-पहल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने संकल्पित हैं। उनकी लेख व रचनाएं आए दिन कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है।

निधन संपादित करें

बहारी कडियाँ संपादित करें