३१०२ ईसा पूर्व

शताब्दी

३१०२ ईसा पूर्व का एक वर्ष है। ये ईसा पूर्व तीसरी सहस्राब्दी का १०२वां वर्ष था।

भालका तीर्थ पर स्थापित सूचनापट्ट


हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का वैकुंठ धाम में पृथ्वी लोक को छोड़ कर पुनर आगमन इसा कलेंडर के अनुसार सन 3102 इसा पूर्व में हुआ था। उनके पृथ्वी लोक को छोड़ने के पश्चात् से ही कलियुग का प्रारंभ माना जाता है। इस प्रकार कलि संवत व् इसा संवत में 3102 वर्षों का अंतर पाया जाता है।

भालका तीर्थ पर स्थापित सूचनापट्ट[1] के अनुसार श्रीकृष्ण के वैकुंठ धाम में जाने की ठीक ठीक तिथि १४ फरवरी ३१०२ ई०पू० थी।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. संलग्न चित्र